प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 31.10.2022 को “एमपावरमेंट ऑफ सिटिजन्स थ्रू लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरिच तथा “हक हमारा भी तो है” अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम में भी उक्त अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक उक्त अभियान आयोजित किया जायेगा। “एमपावरमेंट ऑफ सिटिजन्स थ्रू लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरिच उक्त अभियान के तहत कानूनी जागरूकता फैलाने एवं उनके विधिक समस्याओं को सुलझाने हेतु जिला नर्मदापुरम में गठित फील्ड टीम द्वारा ग्रामीण एवं समाज के कमजोर वर्गो तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी एवं सचिव गौतम भट्ट जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में एवं कुछ अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 04.11.2022 को जीवोदय बालिका गृह इटारसी में रह रही बालिकाओं की विधिक समस्याओं के निदान हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। “हक हमारा भी तो है” अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में बाल देखरेख संस्थान में निवासरत बच्चों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा समय-समय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में प्रियदर्शन शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय की अध्यक्षता में जीवोदय बालिका गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्यायाधीश द्वारा जीवोदय बालिका गृह में निवासरल बच्चियों को पाक्सो एक्ट एवं गुड टच / बैड टच के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हर्ष भदौरिया द्वारा बच्चियों को बेहतर भविष्य के लिए क्या करना चाहिए के संबंध में जानकारी प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रियदर्शन शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हर्ष भदौरिया जिला न्यायाधीश, अंकिता शांडिल्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में “हक हमारा भी तो है” अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के
उपलक्ष्य में जेल में निरुद्ध बंदियों की विधिक समस्याओं के निराकरण हेतु केन्द्रीय जेल खण्ड-अ की फील्ड टीम इस प्रकार है – पैनल अधिवक्ता सतीश तिवारी, मोहम्मद जाहिद खान, नीरज पटेल पैरालीगल वालेंटियर कुछ पल्लवी कीर, सचिन सराठे, विधि छात्र कुछ प्रांजल तिवारी, कु० महिमा का वैष्णवी, सोनाली द्वारा उक्त अभियान के तहत कार्यवाही संपादित कर बंदियों की मूलभूत सुविधायें एवं बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी भी प्रदान कर रही है। इसी प्रकार केन्द्रीय जेल खण्ड-ब की फील्ड टीम इस प्रकार है 3- 1. पैनल अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह राजपूत, मनीष सराठे, हेमेन्द्र सिंह ठाकुर, पैरालीगल वालेंटियर राजेन्द्र कुशवाह, विधि छात्र भी अखिलेश हतोनिया, ओमप्रकाश, विजय मसराम द्वारा उक्त अभियान के तहत कार्यवाही संपादित कर बंदियों की मूलभूत सुविधायें एवं बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी भी प्रदान कर रही है।