कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही “भारत जोड़ो यात्रा” में कटनी युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने पहुँच कर यात्रा के नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी से मुलाकर कर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया की देश के इतिहास की सबसे बड़ी एवं अनुशासन पूर्ण यात्रा में शामिल होने का सौभ्ग्य प्राप्त हुआ,राहुल गांधी देश के 135 करोड़ भारत वसियों की लड़ाई लड़ रहे है।देश में बढ़ती महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोज़गारी,और भाजपा के झूठ फ़रेब के ख़िलाफ़ निकाली जा रही यात्रा में रोज़ाना लाखों की तादात में जानता जुड़ रही है,उनके साथ हांथो में हाँथ डालकर कदम बढ़ाने में खुदको गौरान्वित महसूस किया।श्री गांधी रोज़ाना हज़ारों लोगो से मिलकर उनका दुख दर्द बाँटते है व भाजपा की जनविरोधी कारगुज़ारियों को उजागर करते है।विदित हो यात्रा जल्द मप्र के प्रवेश करने जा रही है “,जिसमे युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा साथियों को यात्रा में शामिल कर जोड़ा जेवेगा।यह यात्रा देश भर में 5 माह में लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी पैदल पूरी करेगी।