मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तृतीय दिवस सब्जी मंडी,गोल बाजार सहित अन्य में किया गया सामूहिक श्रमदान
कटनी- शासन निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर से 07 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। निर्देशों के अनुपालन में गुरूवार प्रातः 9 बजे से कटनी मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में नगर के विभिन्न स्थलों में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रमदान कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति जनप्रतिनिधियों द्वारा बिलैया तलैया सब्जी मंडी परिसर की विभिन्न गलियों से होते हुए कमानिया गेट गली, गोल बाजार मुख्य मार्ग होते हुए सुभाष चौक तक मार्ग में सामूहिक श्रमदान किया जाकर नागरिकों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। श्रमदान कार्यक्रम के दौरान विघायक संदीप जायसवाल द्वारा क्षेत्रीय व्यवसायियों से दुकानों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित स्थल पर ही रखने व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु दुकानों को निर्धारित सीमा तक ही लगाने की अपील की गई। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा सब्जी व्यवसायियों से सार्वजनिक मार्गो को साफ सुथरा रखने हेतु अपनी दुकानों में दो डस्टबिन रखने की अपील की जाकर उपस्थित अधिकारियों को मंडी परिसर में डस्टबिन की व्यवस्था कराए जाने तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
श्रमदान अभियान के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी संतोष शुक्ला, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, बीना संजू बैनर्जी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पैरवी बिट्टू, एडवोकेट मौसूफ अहमद, सीमा श्रीवास्तव, सुभाष साहू, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं निगम के अधिकारी कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।