प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (हरदा) मध्यप्रदेश के 67 वे स्थापना दिवस के मौके पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने खेल मैदान पर पहुंचकर चौके- छक्के जड़े। वहीं उन्होंने मैदान में हो रही रस्साकशी का लुफ्त भी उठाया। हरदा में जिला प्रशासन के अधिकारियों और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय स्टेडियम में आयोजित इस मैच के शुरू होने से पहले कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल क्रिकेट मैच के खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री पटेल ने खिलाड़ियों को खेल किट भी प्रदान की। इसके बाद मंत्री पटेल ने स्टेडियम में आयोजित बच्चों की रस्साकशी प्रतियोगिता का आनंद उठाते हुए उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, एसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया के साथी मौजूद थे।