जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेल्टिया एवं टेकापार के बीच दिनेश यादव वंशी की खेत की मेड में बनी सुखी नाली पर पड़ा हुआ मिला पुलिस को सूचना मिलते ही
घटनास्थल पर पहुंची मृतक पप्पू पिता पंछी परते उम्र 35 साल निवासी सेल्टिया मृतक की लाश पुरानी बताई जा रही है जिसमें कीड़े पड़ चुके हैं चेहरा भी काला हो चुका है जिसके शरीर में कोई चोट या निसान नहीं दिख रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर क्राइम यूनिट टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*