विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा । स्थानीय तारण तरण समाज के द्वारा शुक्रवार को संयम अनुमोदना शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो अंबेडकर चौक स्थित श्री तारण तरण जैन चैत्यालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी चौक स्थित बीच के चैत्यालय पहुंची जिसमें सकल जैन समाज के धर्मानुरागी बंधु उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि समाज के आनंद जैन केवलारी वालों की बेटी कु. आशी आजीवन अखंड ब्रह्मचर्य के व्रत को धारण कर रही हैं जिस हेतु सेमरखेड़ी तीर्थ क्षेत्र में तीन दिवसीय रतनत्रय एवं संयम महोत्सव का आयोजन 29,30, 31 अक्टूबर को होना है जिसके पूर्व समाज की ओर से उन्हें शुभकामना देने के लिए इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा से पूर्व अंबेडकर चौक स्थित चैत्यालय में मंदिर विधि का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात धार्मिक परंपराओं और मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर कर चल रही थी लोग अपने हाथों में धर्म ध्वजा एवं कलश लिए हुए थे मध्य में जिनवाणी जी को अपने सिर पर धारण करके चल रहे थे भजन मंडलियों के द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किए गए साथ ही विद्यासागर सेवादल के दिव्य घोष की ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जिनवाणी की आरती उतारी एवं अध्यात्म के मार्ग पर बढ़ रही कु. आशी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं साथ चल रहे श्रद्धालुओं को पानी पिला कर उनकी अगवानी की गांधी चौक स्थित बीच के चैत्यालय पहुंचकर बाल ब्रह्मचारी धर्मेंद्र भैया जी ने सभी को संबोधित किया एवं ब्रह्मचर्य व्रत की महिमा के बारे में सभी को बताया उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन समाज सेवी कांति भाई शाह विमलचंद ओसवाल कन्छेदीलाल जैन विनोद शाह सतीश जैन मंत्री राजेश बैसाखिया संदीप समैया सुकेश डेरिया मुकुल जैन सहित बड़ी संख्या में नगर एवं दूर दूर से आये समाज बन्धु मौजूद रहे।