देवरी अमित राजपूत
देवरी-मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत देवरी नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सुखचेन वार्ड में हुआ शिविर का आयोजन, सरकारी योजनाओं के पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित।आयोजित शिविर का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में जिन पात्र हितग्राहियों को अभी तक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कार शत-प्रतिशत लाभ प्रदाय करना है ।इसी के तहत नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड वार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज सुखचेन वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया। जिस मे शासकीय योजनाओं से वंचित विभिन्न हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया एवं लाभान्वित हुए है। शिविर के माध्यम से संबल कार्ड , आयुष्मान कार्ड , मजदूरी कार्ड घरेलू कामकाजी महिला , समग्र आईडी, पेंसन योजना के आवेदन आए एवं उनका निराकरण किया गया है।हितग्राहियों को कार्डो का वितरण किया गया। इस दौरान सुखचेन वार्ड की पार्षद श्रीमती शशि उमेश पलिया ने कहा कि मेरा प्रयास है की शिविर के माध्यम से वार्ड के प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजना का लाभ आसानी से मिल साके और कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित ना रहे।आयोजित शिविर मे नगर पालिका सीएमओ श्रीकृष्ण बहादुर बघेल,सुखचेन वार्ड की पार्षद श्रीमती शशि उमेश पलिया , वार्ड प्रभारी बिहारी भरत रैकवार,कामरान खान , अनीशा कुरैशी, सहित नगर पालिका के कर्मचारी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे है।