खुरई इसी बीच बड़ी खबर ग्राम पाली से आ रहां ट्रेक्टर ट्राली ग्राम सिलोदा विक्रांत कृषि यंत्र के सामने सागर बीना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों के कारण ब्रेक फैल हो जाने के कारण सोयाबीन से भरी ट्राली पलटी किसान का सारा सोयाबीन रोड पर फैल गया और इस को देखकर किसान सदमे में चला गया किसान माखन प्रजापति का कहना है कि हम अपना सोयाबीन बेचने के लिए खुरई मंडी जा रहें थे अचानक ब्रेक फैल हो जाने के कारण ट्राली पलट गई हालांकि हम सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित है किसी को भी भनक तक नहीं आई
*एम न्यूज़ कास्ट चैनल से रिपोर्ट कपिल कुर्मी बरोदिया*