समें हितग्राही कुसुम जैन ,रामकुमार विश्वकर्मा ,वंशीधर यादव के घर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,पूर्व जनपद सदस्य राधा राय पंच साक्षी राय ,पंच राजेश राय समाजसेवी सौरभ राय मोनू भईया ने नए बनाने पक्के आवास का फीता काटकर ,दीप जलाकर गृह प्रवेश कराया है । इसी तरह सनकुई में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,दशरमन में मुख्य अतिथि पंकज राय ,खम्हरिया बागरी में सरपंच अनिल बागरी गोपालपुर में पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन राय,कछार गांव बड़ा में सरपंच कैलाश चंद्र जैन ,अतरसुम में मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी,नेगाई में समाज सेवी गणेश साहू ,घाना में वरिष्ठ नेता अनिल पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ ।साथ ही दोपहर 3 बजे से ग्राम पंचायत भवन में टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिखया गया है । कार्यक्रम में भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित राय पंच राजेश राय ,पंच श्री मति साक्षी राय,पंच शिवकुमार पटेल मंडलम अध्यक्ष नीरज राय ,युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ,पूर्व जनपद सदस्य राधा राय ,जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ,सचिब बृज मोहन गिरी जन शिक्षक संतोष बर्मन ,राहुल चक्रवर्ती ,रोहित साहू आदि रहे है।