कटनी (22 अक्टूबर 2022):- जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने कटनी जिले के नागरिकों को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। सीईओ ने कहा है कि जिस तरह से दीपावली पर्व पर हम और आप स्वच्छता पर ध्यान देते हैं । इसी प्रकार हमेशा घर और आसपास की साफ- सफाई पर भी ध्यान दें। श्री गेमावत ने कहा कि इस पावन दीपपर्व पर जिले को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। दीपावली में माटी से बने दीपकों का उपयोग करें। दीपावली हर्षोल्लास से मनाते हुए केवल ग्रीन पटाखों का ही उपयोग करें। इससे लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा। पावन पर्व दीपावली में तीव्र ध्वनि और उत्सर्जन वाले हानिकारक पटाखों का उपयोग न करें। इस संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रीय हरित अभिकरण, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समय पर ही पटाखों का उपयोग करें । नागरिकों की सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए दीपोत्सव के त्योहार दीपावली का पर्व मनाएं। सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि दीपावली जिले
के नागरिकों के लिए सुख और
समृद्धि का उपहार लेकर आए।