कटनी (22 अक्टूबर2022)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्रामीणों से आवेदन पत्र लिए जाकर परीक्षण एवं सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने की प्रक्रिया अनवरत आयोजित शिविरों में हुई।। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर आयोजित शिविरों में ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं की गई थी । श्री गेमावतके निर्देश पर सर्वे दलों द्वारा घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया जाकर आवश्यक कार्यवाही हुई। गत दिवस शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित 9 स्थानों पर द्वितीय चरण के शिविरों का आयोजन हुआ। सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायतों, सर्वे दलों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य की पूर्ति करते हुए यह ध्यान रखें कि संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ में से एक भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे । चिन्हित योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समुचित परीक्षण एवं सत्यापन किया जाए। सीईओ ने प्राप्त आवेदन पत्रों की फीडिंग निर्धारित समय पर पोर्टल किए जाने के निर्देश भी प्रदान किए हैं। सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही छूटे नहीं इसकी निगरानी विशेष रूप से की जाए। शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण संबंधित विभागों से कराते हुए पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र आदि नवंबर माह में निर्धारित तिथियों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान किए जावे।
फोटो एक से चार तक