कटनी (21 अक्टूबर):-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शनिवार ,22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के 15707 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न होना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी जिला सतना से ऑनलाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान गृह प्रवेश कराए जाने हेतु समस्त जनपद पंचायतों की 407 ग्राम पंचायतों में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर नोडल अधिकारियों को नामांकित किया गया है। नामांकित नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण ,हितग्राही और गणमान्य नागरिक भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। श्री मिश्रा ने ग्रह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव का रूप देने के लिए स्थानीय परंपराओं के अनुसार घरों में साज सज्जा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री जी का संबोधन ग्राम पंचायतों के चयनित स्थलों पर दिखाया और सुनाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा भी ग्रह प्रवेश कार्यक्रम हेतु चिन्हित स्थलों पर आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं तथा ग्रह प्रवेश हेतु पात्र हितग्राहियों के आवासों का निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए भौतिक सत्यापन किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।