आलोट — कनक पर्वत की विस्तृत श्रृंखला के बीच पौराणिक शास्त्रों में उल्लेखित बाबा अनादिकल्पेश्वर महादेव के प्रांगण में कलेवर कुंड विराजमान है। विगत कुछ वर्षों से कलेवर कुंड का जल समाप्त हो गया था। भरपूर वर्षा होने के बाद भी कुंड खाली का खाली रहता था जो भक्तो के लिए चिंता का विषय बन गया था। परंतु बाबा अनादिकल्पेश्वर महादेव की कृपा ऐसी बनी की अचानक कुछ दिन पूर्व कुंड में पानी का आना शुरू हुआ और पानी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और बाबा का अभिषेक स्वयं गंगा मैया ने किया । इस चमत्कार को देखने दूर दराज से भक्तो का आना प्रारंभ हुआ जो वर्तमान में भी अनवरत चालू है। गंगा मैया के पुनः अवतरण से प्रसन्न होकर भक्तो द्वारा रमा एकादशी के पावन पर्व पर चंपा घाट को दीप श्रृंखला से सुसज्जित किया गया एवम हरिद्वार गंगा मैया की आरती की तर्ज पर विद्वत पंडित अभिषेक व्यास, ऋतुराज तिवारी, तरुण व्यास द्वारा आकर्षक आरती की गई। मातृ शक्ति एवम शिवभक्तों द्वारा पूरे घाट पर दीप प्रज्वलित किए गए और बाबा अनादिकल्पेश्वर की आरती की गई उसके पश्चात कलेवर कुंड में विराजित गंगा मैया का पूजन अर्चन कर क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, शंकर सवारी समिति पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल कामरिया,नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व उपाध्यक्ष अनिल भरावा द्वारा चुनर ओढ़ाई गई। गंगा मैया की आरती के साक्षी सैकड़ों भक्तजन बने और अपने जीवन को धन्य किया। इस दौरान मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सदस्य विनय निगम, मनीष पांचाल, भूपेंद्र सिंह, लक्षदीप सिंह राठौर,वीरेंद्र सिंह सोलंकी, कराते कोच जितेंद्र राठौर, विजेंद्र सिंह सोलंकी, राजू गुप्ता,पंडित अर्जुन रावल, सहित जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार, पूर्व नगर परिषद अधिकारी अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि नागेश खारोल किसान संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र काला,जन अभियान परिषद के हेमेंद्रनिगम अर्जुन खारोल, दीपक झंडी,तेजपाल सिंह, उत्सव गुप्ता , पार्षद रीना भरावा, करुणा पांचाल,कविता मेहता शकुंतला पोरवाल, प्रीति पोरवाल,पिंकी पोरवाल,भाटी मैडम,रमा सोनी आदि शिवभक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गौरव भेसोटा ने किया एवम आभार लोकेंद्र शर्मा ने माना।