पटाखा बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
आलोट शुक्रवार को नगर के विक्रम क्लब मैदान में लगे पटाखा बाजार का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर निरिक्षण कर पटाखे बाजार में सुरक्षा इंतजाम को भी जांचा इस दौरान एसडीएम मनीषा वास्कले एसडीओपी साबिरा अंसारी थाना प्रभारी बीएल भाभर नगर परिषद सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस आदि उपस्थित थे