रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी(19 अक्टूबर)- मध्य प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कलेक्टर सभाकक्ष में जिला श्रम पदाधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ सहित समस्त पदाभिहित अधिकारियों की उपस्थिति में श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री तिवारी द्वारा जिले के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों का पंजीयन किए जाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। जिला श्रम अधिकारी सूर्यकांत सिरवैया ने कटनी के भवन सन्निर्माण एवं अन्य कर्मकार मंण्डल की योजनाओं का प्रजेंटेशन कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही कर्मकार कल्याण मंडल की 49 चिन्हित योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी दी। श्री सिरवैया ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, श्रमिक की मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना, मुख्यमंत्री
निःशुल्क शिक्षा योजना पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशों में अध्ययन करना चाहते हैं, उन छात्रों को वास्तविक शिक्षण शुल्क या 40 हजार यूएस डॉलर जो भी कम हो का भुगतान विद्यार्थियों के खाते में शिक्षण संस्था की निर्धारित शुल्क भुगतान शेड्यूल के अनुसार संस्था में अध्ययनरत की निरंतरता प्रमाण पत्र पर प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त 10 हजार यूएस डॉलर वार्षिक निर्वाह भत्ता भी प्रदान किया जाता है। समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन
योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सम्मिलित किया जाता है इसमें हितग्राही योजना से जुड़ने के लिए 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का अंशदान हितग्राही द्वारा बैंक अकाउंट में जमा कराया जाता है, समान राशि का अंश केंद्र सरकार द्वारा भी बैंक में जमा किया जाता है। 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात हितग्राही को 3 हजार की मासिक पेंशन की व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत की जाती है।
मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी ने बताया कि इससे संबंधित 49 केटेगरी है, जिनसे पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है, इसके तहत निर्माण श्रमिक रैन बसेरा, आयुष्मान कार्ड योजना, श्रम योगी मानधन योजना के साथ-साथ 49 ऐसी केटेगरी हैं, जिससे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
श्री तिवारी ने समीक्षा करते हुए बड़वारा जनपद में श्रमिकों के कम पंजीयन होने पर नाराजगी व्यक्त की है। पात्र हितग्राहियों का पंजीयन जल्द से जल्द कराने तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं, इसी तरह कटनी, बरही जनपद में भी श्रमिकों के कम पंजीयन होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंजीयन की संख्या में वृद्धि करने तथा पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए .
विजयराघवगढ सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी
मध्य प्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल की समीक्षा बैठक में विजयराघवगढ़ सीएमओ को बिना किसी सूचना समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने और विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत कम पंजीयन होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया ।