प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश शासन तथा पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने/पिलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले आदि कृत्य करने वालो के विरूद्ध नर्मदापुरम जोन में प्रभावी कार्यवाही सतत जारी है। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्रीमती दीपिका सूरी ने बताया है कि इसी क्रम में गत 14 अक्टूबर को नर्मदापुरम जोन पुलिस द्वारा एनडी पीएस एक्ट में जप्त मादक पदार्थ गांजा कुल 18 क्विंटल 64 किलो का विनष्टीकरण अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ग्राम टोंकी तहसील मनावर जिला धार में किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही कुल 76 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा निराकरण किये जाने के उपरांत की गई है। उक्त जप्त गांजे के विनष्टीकरण की कार्यवाही में उच्च स्तरीय ड्रग विनष्टीकरण समिति की अध्यक्ष आईजी नर्मदापुरम जोन श्रीमती दीपिका सूरी, सदस्य श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु डीआईजी एसएएफ मध्यक्षेत्र भोपाल, पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह, ड्रग विनष्टीकरण समिति अध्यक्ष जगतसिंह राजपूत डीआईजी नर्मदापुरम रेंज द्वारा विधि अनुसार विनष्टीकरण की कार्यवाही संपादित कराई गई। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मादक पदार्थ गांजा ग्राम टोंकी तहसील मनावर जिला धार पहुँचाया गया और विनष्टीकरण की कार्यवाही कराई गई। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन पदम सिंह बघेल का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।