प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम /लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जिले के ब्लॉक सिवनिमालवा के ग्राम अमलाडा कला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। मंत्रीद्वेय ने कन्या पूजन एवं मां शारदा का पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, दर्शन सिंह चौधरी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह , जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, मृगेंद्र सिंह मंडलोई, योगेंद्र सिंह मंडलोई , श्रीमती रेणुका मंडलोई, शंभू सिंह भाटी , अजीत मंडलोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हर ग्राम एवं वार्ड में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की 37 से अधिक योजनाओं का लाभ घर-घर पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा हैं। अभियान में अभी तक पूरे प्रदेश में 55 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से ना छूटे इसके लिए प्रशासनिक टीम घर घर जाकर भी हितग्राहियों से आवेदन लेकर उन्हें लाभ पहुंचा रही हैं। मध्य प्रदेश शासन की मूल मंशा है कि 31 अक्टूबर से पहले सभी 37 योजनाओं में सैचुरेशन यानी शत प्रतिशत पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सके।
*तीन करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाकर मध्यप्रदेश देश में अग्रणी*
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समूचे प्रदेश में जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। दीपावली पर्व तक स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प भी किया जा रहा है। मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश 3 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर पूरे देश में अग्रणी है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत भी सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नर्मदापुरम जिले में भी जनसेवा शिविरों में अभी तक प्राप्त 164000 आवेदनों में से 120000 आवेदन आयुष्मान कार्ड के है। सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे अब गरीब व्यक्ति शासकीय एवं निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करा सकेंगे। मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि महिला सशक्ति करण की दिशा में भी मध्यप्रदेश सरकार ने अभिनव कदम उठाए हैं। राशन दुकानों के संचालन एवं जल जीवन मिशन के कार्यों से भी स्व सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा गया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। चाहे वह प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सर्वसुविधा युक्त सीएमराइस स्कूल की व्यवस्था हो या प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में। प्रदेश सरकार ने बच्चों की शिक्षा में बाधा बनने वाली हर समस्या को दूर करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखी है।
*विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे*
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान हुआ हैं। विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। हमारी आस्था का केंद्र उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का भव्य लोकार्पण इसका सर्वोत्तम उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोरोना के कठिन दौर में भी ना केवल देश की जनता को इस संकट से उबारा बल्कि देश को आगे भी बढ़ाया और मानवता भी स्थापित करी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि जनसाधारण के जीवन को बेहतर बनाने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ना केवल जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण होगा बल्कि हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा।
*आगे आकर शिविर का लाभ उठाएं*
स्थानीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा शिविरों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की 37 से अधिक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आगे आकर अभियान का लाभ उठाएं। विधायक श्री वर्मा ने सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के विकास के संबंध में कुछ मांगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव के समक्ष भी रखी। मंत्रीद्वेय ने जिसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
*हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण*
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्रहियो को हितलाभ वितरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत कलाबाई पति शंभूलाल ग्राम खापाखेड़ी, सोनबाई पति नारायण सिंह ग्राम खापाखेड़ी, जयंतीबाई पति निर्भय ग्राम खापाखेड़ी, आरती पति राजेंद्र ग्राम खापाखेड़ी, संध्या पति चंदन सिंह ग्राम खापाखेड़ी, पूजा पति जितेंद्र ग्राम खापाखेड़ी, वैजयंती पति नरेंद्र ग्राम बाबडिया , रुकमणी पति मंसाराम ग्राम कोठरा, नानीबाई ग्राम आमलाडाकला, गंगा बाई पति रामचंद्र ग्राम रानीपुर को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इसी तरह आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह सरस्वती आजीविका ग्राम झिल्लाय, राधाकृष्ण आजीविका ग्राम खारदा, महिला आजीविका स्व सहायता समूह ग्राम भडग चीखली, भावना आजीविका स्व सहायता समूह ग्राम बावड़ीया, दुर्गा आजीविका स्व सहायता समूह ग्राम खटकड़ को बैंक ऋण वितरण किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत दिव्या पति राम किशन, सृष्टि पति नवीन, नमामि पति अभिषेक को प्रमाण पत्र दिए गए। संबल योजना के अंतर्गत रामदास यादव एवं पुनिया केवट को भी लाभान्वित किया गया।
*ग्राम अमलाडा कला के हाईस्कूल , आंगनवाड़ी केंद्र एवं गौशाला का किया निरीक्षण*
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने शिविर के बाद ग्राम के ही हाईस्कूल , आंगनवाड़ी केंद्र एवं गौशाला का किया निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल में निरीक्षण के दौरान यहां कक्षा 8वी एवं 9वी के विधार्थियो से चर्चा कर स्कूल के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली। बच्चो के शिक्षा का स्तर भी जाना। वहीं आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र में पोषण संबंधी होने गतिविधियों को बारीकी से जानकारी ली। मंत्रीद्वेय ने गौशाला अमलाडा कलां के बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
*शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास सिवनीमालवा का निरीक्षण*
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ प्रभुराम चौधरी एवं उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव ने सिवनी मालवा में शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां भोजन कक्ष, विश्राम कक्ष एवं रसोई कक्ष का निरक्षण किया। मंत्रीद्वेय ने छात्रावास अधीक्षका से छात्राओं की संख्या, परीक्षा परिणाम के साथ ही उनके मनोरंजन की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। छात्रावास अधीक्षका ने बताया कि छात्रावास में कुल 50 बालिका है, जिनमें से 49 बालिका प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। 6 बालिकाओं को अच्छे अंको से पास होने पर लैपटॉप भी प्रदान किया गया। छात्राओं के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इनडोर एवं आउटडोर गेम्स भी नियमित रूप से खिलाए जाते हैं। इस अवसर पर विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष सिवनीमालवा , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री भारती , बीईओ श्रीमती आशा मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।