प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में भाजपा की मोदी सरकार ने रबी विपणन सत्र 2023-24 की रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया। गेहूं चना और अन्य महत्वपूर्ण फसलां के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की वृद्धि को मंजूरी दी। भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि अन्नादाता की आय को दोगुनी करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार संकल्पित है। जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने अपना वादा पूरा किया। सत्ता में आने से पूर्व किसानों से वादा किया था कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो स्वामी नाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे। फसलों की लागत से दूगनी आय देंगे। इस हेतु 2012 में एक राष्ट्रीय स्तर की काफ्रेंस भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा जयपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें राजनाथ सिंह ने भाजपा की ओर एजेण्डे में रखी थी। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने समस्त किसानों की ओर से सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केन्द्र की मोदी सरकार का आभार माना।