प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/बढ़पुरा से प्रारंभ होकर नंदरवाडा, सोमलवाडा, हिरनखेडा, सोनखेडी, रतवाडा, डोलरिया होते साबलखेडा रात्रि विश्राम । बता दे की यात्रा 8 अक्टूबर 2022 से आदिवासी शिव मंदिर एसपीएम गेट नंबर 3 हरदा रोड जिला नर्मदापुरम से प्रारंभ होकर बाबई, सेमरी, सोहागपुर , पिपरिया, बनखेड़ी होते हुए विस्थापित ग्राम में जनसंपर्क करते हुए मटकुली से चारगांव , डुंडादेह, केसला होते हुए इटारसी , सिवनी डोलरिया होते हुए दिनांक 20/10/22 को गेट नंबर 3 आदिवासी शिव मंदिर हरदा रोड जिला नर्मदा पुरम में सभा के साथ समापन हुआ । यह पद यात्रा लगभग 400 km की हुई। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।श्रीमती मंजू धुवे ने बताया पदयात्रा ओनलाइन महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके छत्तीसगढ़ 2.30 पर उद्वोधन होगा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती संम्पतिया उईके होगी और बताया है कि क्षेत्र की समस्याएं निकल कर आई है वह ज्यादातर सामूहिक समस्या है। जैसे कि विस्थापित ग्रामों में सड़को व बिजली की समस्या स्कूल भवनों की समस्या भवन है तो शिक्षक नहीं है, शिक्षक है तो, भवन नहीं है और ऐसी ओर कई समस्या है किसी को पट्टे नही मिलना। किसी के विस्थापित गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा नहीं दिया गया है । ऐसी कही समस्या है पदयात्रा में जो समस्या भ्रमण में सामने आवेदन के माध्यम से आईं हैं । समस्याओं को सरकार द्वारा एवं प्रशासन को अवगत करायेगे। आ.वि.जिला अध्यक्ष अरूण प्रधान, पूर्व न.उ. अशोक कुशराम, आकाश कुशराम, रजत मर्सकोले, विजय सोलंकी, शिवनंदन मरकाम, नरेंद्र ठाकुर, प्रफुल्य उईके, अभय कुशराम , सुनील भल्लावी, अंकित इवने, सुरेश सरियाम, राम, भरोस उईके, दप्पू धुवे, लक्ष्मण इरपाचे, मिठ्ठू अहके, प्रहलाद धुवे, लखन उईके, रामदास उईके, प्रभुलाल उईके, मनोज कुमरे, केशव उईके, विरू मर्सकोले, अर्जुन धुवे, देव कुशराम, गोरव परते, दीपक उईके, राघवेन्द्र उईके, मनीष मर्सकोले, अंकित इवने, मयंक कुमरे, भोला परते, रामकिशोर परते, संतोष भल्लावी, जितेन्द्र उईके, मुनीम मरकाम, गिरधारी सिरसाम, ब्रजेश इवने आदि पदयात्रा में शामिल होकर पदयात्रा की।