प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नगर में प्रसिद्ध हज़रत कलमे शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह PWD वाले बाबा के उर्स के मुबारक मौके पर आज नगर के प्रमुख मार्गों से शाही सन्दल निकाला गया। शाही सन्दल में प्रमुख रूप से दाता दरबार कमेटी के मोहम्मद आकिल बिट्टू बाबा , अशफ़ाक़ खान , फैज़ान उल हक , यूसुफ भाई , ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,फैज़ान खान, जुनैद ताजी , निसार खान, नुरू भाई , अनुराग वारसी , क़दीर बेग , सलीम भाई आदि उपस्थित रहे।