कटनी ( 19 अक्टूबर ):- नवागत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने बुधवार को जिला पंचायत सीईओ कटनी का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री गेमावत भारतीय प्रशासनिक सेवा के बैच 2018 के अधिकारी हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्री गेमावत अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) पेटलावद, जिला झाबुआ की पद स्थापना जिला पंचायत सीईओ कटनी की गई है। पदभार ग्रहण के दौरान पूर्व जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, एडीएम रोमानूस टोप्पो उपस्थित रहे।