शनिवार 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअली संवाद
कटनी (19 अक्टूबर 2022)- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र हितग्राहियों को आवास प्लस के अंतर्गत पक्के आवास का सपना पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शनिवार 22 अक्टूबर को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए हैं। 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी, मुख्य कार्यक्रम स्थल सतना से हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद करेंगे। सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत एक अप्रैल 2022 के उपरांत नवनिर्मित जिले के 15794 पात्र हितग्राहियों को धनतेरस के दिन गृह प्रवेश कराया जाएगा। विकास खंड बड़वारा के 4238, बहोरीबंद के 2581,ढीमरखेड़ा के 2681,कटनी के 1288, रीठी के 2065 और विजयराघवगढ़ के 2941 हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे। गृह प्रवेश कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम, जनपद एवं जिला तीनों स्तरों पर किया जावेगा। जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों, ग्रामीणों और हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाकर उद्बोधन भी कराया जाएगा। गृह प्रवेशम कार्यक्रम हेतु चिन्हांकित हितग्राहियों को राज्य शासन और केंद्र शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्रता अनुसार हित लाभ (जिन्हें लाभ प्राप्त नहीं हुआ है ) कार्यक्रम स्थल पर ही दिया जावेगा। सीईओ श्री गेमावत ने सार्वजनिक स्थल का चयन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, टेलीविजन , माईक , पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को प्रदान किए है। सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन सतना में होना है, जिसमें प्रदेशभर के 4.50 लाख पी एम आवास हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाकर दीपावली की सौगात दी जाएगी । सतना के मुख्य कार्यक्रम के समापन उपरांत ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि हितग्राही के स्वीकृत आवास स्थल पर जाकर हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से एवं स्थानीय रीति रिवाजो के अनुसार पूजन एवं कलश स्थापना कराएंगे और रंगोली, रंगों एवं फूलों से साजसज्जा कर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। गृह प्रवेश कार्यक्रम स्थानीय परंपराओं आम और केले के पत्ते से तोरण बनाकर, नारियल फोड़ने, पूजा पाठ, बाजे के द्वारा उमंग और उत्साह के साथ आयोजित होंगे
जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने सभी जनपद सीईओ को गृह प्रवेश कार्यक्रम के पूर्व,नवनिर्मित आवासों का निर्धारित मापदंडों के अनुरूप भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए हैं। गृह प्रवेशम कार्यक्रम सतना में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम स्थलों पर किया जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को देखा और सुना जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार और गृह प्रवेश उपरांत हितग्राहियों के फोटोग्राफ्स पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को सीईओ श्री गेमावत ने दिए हैं।