कटनी(13 अक्टूबर)- जनपद की प्रतिभाशाली शिक्षिका श्रीमती सपना मिश्रा, सहायक अध्यापक प्रा विद्यालय सिमरा ने आज विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर स्वयं ज़िला चिकित्सालय पहुंच कर अपने नेत्र दान करने का वचन पत्र सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने किसी के संसार में उजाला भरने के साथ -साथ समाज को भी प्रेरित किया है ।