कन्नौज। तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है । एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है ।जानकारी होते ही घर परिवार में ठीक पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी । तेज रफ्तार से दौड़ रही बस को पुलिस ने कस्बा इंदरगढ़ मे पकड़ लिया पुलिस ने बस को कब्जे में लिया। इंदरगढ़ क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी ग्याप्रसाद वर्मा किसी कार्य से मढपुरा हुए थे । घर वापस आते समय तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से वह घायल हो गए। बस चालक ने बस को भगाया उसी समय गांव के ही मोनू उम्र 35 वर्ष पुत्र रामप्रकाश , राकेश उम्र 45 वर्ष पुत्र लल्लू लाल बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौके पर मौत हो गई । यह दोनों अपने घर से मढपुरा दूध डेरी पर दूध देने गए हुए थे। डेरी पर दूध देकर घर वापस आते समय गांव के सामने सौरिख की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की जानकारी होते ही घर परिवार मे चीख-पुकार मच गई। घर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि तीसरे गया प्रसाद वर्मा को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया । जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है ।घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची।