कटनी (12 अक्टूबर)- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूप में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध, मिलावट से मुक्ति, नशामुक्ति अभियान, भू-माफिया, खनिज एवं रेत माफिया, शराब माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये ।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नशे के जहर से समाज को बचाने के लिए नशे के अवैध कारोबार की जड़ पर प्रहार जरूरी है। ऐसे अपराधियों को ध्वस्त करें। खुले में शराब पीने, शराब पीकर हुडदंग करने और वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन नही करने वाल पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जघन्य अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये ताकि अपराधी दुस्साहस न कर सके। अपराधों पर अंकुश लगे, अपराधी को सजा मिले, पीडि़त को न्याय मिले और समाज के हर वर्ग सहित आम जन ,गरीब एवं कमजोर स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।
सूचना तंत्र को करें विकसित
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी के हॉट-स्पॉट को चिन्हित किया जाय। इसके लिए इंटेलिजेंस व्यवस्था को बेहतर बनायें। श्री मिश्रा ने कहा कि बेहतर निगरानी व कारगर सूचना तंत्र विकसित करें ताकि इन गतिविधियों की पतासाजी कर ठोस कार्यवाही की जा सके।
कंट्रोल रूम में दें सूचना
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि नशा से संबंधित कोई भी व्यक्ति मोबाईल नंबर 7587615946 पर सूचना दे सकता है। सूचना और जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा । इस नंबर पर मैसेज या कॉल करके जानकारी दी जा सकती है। यह मोबाईल नंबर 24 घण्टे सातो दिन चालू रहेगा। कंट्रोल रूप का प्रभारी पूजा उपाध्याय को बनाया गया है।
करें त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना मिलते ही नशे के विरूद्ध त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चत करें।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नाबालिक वाहन चालकों, हेलमेट बिना लगायो वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, झोलाछाप डॉक्टरों, अवैध खजिन के उत्खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकार सख्त कार्यवाही की हिदायत दी। कलेक्टर ने अवैध रूप से हाईवे और अन्य स्थानों पर संचालित होटल व ढाबों के विरूद्ध भी मुहिम चलाने की हिदायत दी।
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने हाल ही में संचालित नशामुक्ति और हेलमेट चेकिंग अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक सहित पूरे पुलिस महकमे को बधाई दी। उन्होंने त्योहारों के दौरान पुलिस सजगता और सतर्कता तथा कार्यपालिक दंडाधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था के बेहतर इंतजाम सहित नगर निगम के कार्य की भी सराहना की।
बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित सभी एसडीएम और सी.एस.पी., तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे।