उमरियापान:- आये दिन विवादों में रहने वाले ढीमरखेड़ा के आयुष डॉक्टर जितेन्द्र बंसल को पुनः विजयराघवगढ़ के सिनगौड़ी के लिए भेजा गया है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी ने इसका आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा आयुर्वेदिक औषधालय में पदस्थ आयुष डॉक्टर जितेन्द्र बंसल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेम्योपैथीक उपचार किये जाने के मामले में ढीमरखेड़ा बीएमओ डॉ. बीके प्रसाद ने आयुष डॉक्टर को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा।आयुष डॉक्टर द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से दस्तावेजों में मेडिकल ऑफिसर की सील लगाई जाती है।यहाँ स्वास्थ्य अमले की लापरवाही के चलते दो नवजात शिशुओं की मौत भी हुई। पत्रिका ने मामले को उजागर किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में पहुँचे।मामले की जांच कराई। आयुष डॉक्टर को पहले ढीमरखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हटाया और फिर उसका ट्रांसफर विजयराघवगढ़ विकासखंड के लिए किया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी