कटनी (दिनांक 12 अक्टूबर)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन के दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजनान्तर्गत कटनी जिले के 469 हितग्राहियों को 9 करोड़ 90 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से, हितग्राहियों के खाते में अंतरित की।
कटनी के जनपद पंचायत सभाकक्ष द्वारका भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे मौजूद रहे। हितग्राहियों और उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा और सुना। यहां मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कटनी जिले के संबल योजना के हितग्राही ग्राम पंचायत विस्तरा निवासी लता सेन से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कुशलक्षेम पूछा और हौसला अफजाई करते हुय कहा कि हर संकट में सरकार गरीबों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार के कार्यक्रम में कटनी जिले के संबल योजना के 431 हितग्राहियों के खाते में 9 करोड़ 14 लाख रूपये और म.प्र. भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की 38 हितग्राहियों को 76 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना और मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत प्रदेश भर के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को 345 करोड़ 59 रूपये की अनुग्रह राशि का वितरण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रमपदाधिकारी सूर्यकांत सिरवैयार, जनपद सीईओ आर.एन.सिंह ,नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार सहित बड़ी संख्या में संबल योजना के हितग्राही मौजूद रहे
विदित होे कि संबल 2.0 योजना प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। अनुग्रह योजना में श्रमिक की दुर्घटना में मुत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रूपये, स्थायी अपंगता पर दो लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि दी जाती है।
इसके अलावा संबल योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रूपये और श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है। योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता दी जाती है।
मुख्यमंत्री से बात कर खुश है लता
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है
असंठित श्रमिकों के लिए संबल योजना के बुधवार को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले की ग्राम पंचायत विस्तरा निवासी लता सेन से वर्चुअल संवाद किया। लता के पति की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो जाने से संबल योजना के तहत 4 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि मिली है
मुख्यमंत्री ने लता से उनके परिवार और बच्चों की जानकारी ली। लता ने मुख्यमंत्री को दो बच्चे होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लता से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली, लता ने बताया कि उन्हें राशन दुकान से बिना किसी समस्या के राशन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने लता से कहा कि बच्चों की अच्छे से देखभाल करें, बेहतर शिक्षा दें सरकार हर कदम पर संकट की घड़ी पर आपके साथ है।