कटनी 12 अक्टूबर 2022 – मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन 31 अक्टूबर तक किया जाकर पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा भी विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए है।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिह धाकरे ने बताया कि योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने हेतु दिनांक 12 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वार्डवार शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविरों के तहत बुधवार को वार्ड क्र. 1 एवं 3 हेतु कृषि उपज मंडी परिसर तथा वार्ड क्र. 2, 4 एवं 5 हेतु बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा आज दोपहर पांच वार्डो हेतु आयोजित किए गए शिविर का जायजा लिया जाकर उपस्थित हितग्राहियों को चिन्हित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाकर उपस्थित अधिकारियों को पात्रतानुसार योजनाओं के आवेदन फार्म हितग्राहियों को वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया। महापौर प्रीति सूरी ने योजनावार लगाए गए काउंटरों के अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा की जाकर प्रथम शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं आज आयोजित शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली ।
बस स्टैंड में आयोजित शिविर के दौरान नदीपार निवासी श्रीमती सुधा सिंह एवं सीमा प्रजापति एवं गिरजाबाई चौधरी द्वारा समग्र आई.डी में बच्चों का नाम जुड़वाने संबंधी समस्या बताये जानें पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार दस्तावेज लेकर नाम जोड़ने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय करने हेतु अभियान के तहत 14 अक्टूबर 2022 को वार्ड क्र. 6 एवं 7 हेतु धन्ती बाई स्कूल भवन चांडक चौक एवं वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 हेतु कनकने स्कूल, घंटाघर के पास शिविर का आयोजन किया जायेगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें पात्र हितग्राहियों से हितग्राही मूलक योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान समाज सेवी संजीव सूरी, नरेश अग्रवाल, संजू नाकरा सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।