प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ सर्पमित्र रवि टंडन ने बताया कि आज दिनाँक 9 अक्टूबर को सूचना मिली कि ग्वालटोली पुलिया के पास वार्ड नम्बर 31 में एक गोयटा moniter Lizard घर के अंदर जिसे दीवाल तोड़कर काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। बता दें कि कहीं भी जहरीले जीव जंतुओं के निकलने की खबर मिलती है तो रवि टंडन तुरंत मौके पर पहुंचते हैं और इन जीव- जंतुओं को पकड़कर लोगों को भय मुक्त कराते हैं। आजकल बारिश कभी भी होने से इन जीव-जंतुओं के बिलों में पानी चला जाता जिसकी वजह से वह बाहर निकल आते हैं।