विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा:- संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस नगर में विराजमान मुनि संघ के सान्निध्य में बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जिसमें प्रातः काल सुबह 05 बजे मंगल बधाई गीत का आयोजन किया गया। उसके उपरांत सुबह मंगल वेला पर श्री जी के मस्तक पर अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। शांति धारा का वाचन मुनि श्री के मुखारविंद से किया गया। सभी एक निश्चित वेशभूषा में महावीर पहुंचे। पुरुष सफेद धोती- कुर्ता एवं सिर पर टोपी लगा कर एवं महिलाएं ग्रामीण परिवेश में पचरंगा साड़ी पहनकर महावीर विहार पहुंची। पूरे महावीर बिहार को आचार्य श्री की जन्मस्थली कर्नाटक के ग्राम सदलगा जैसा सजाकर गया। नगर के सभी धार्मिक संगठन ,महिला मंडल, सामाजिक संस्थाएं ,सेवादल, एवं पाठशाला की बहनों द्वारा अष्ट द्रव्य से सजाकर आचार्य श्री की मंगल पूजन नृत्य गान के साथ संपन्न की। आचार्य श्री की मनोज्ञ प्रतिलिपि मंच पर स्थापित की गई थी, मानो ऐसा लग रहा था साक्षात आचार्य श्री मंच पर विराजमान हो , और उनकी दोनों तरफ मुनितत्र विराजमान होकर मंच को सुशोभित कर रहे थे। संगीतमय पूजन के उपरांत महावीर विहार में विराजमान मुनि श्री निर्दोष सागर जी,मुनि श्री निर्लोभ सागर जी, मुनि श्री निरूपम सागर जी महाराज की मंगल देशना सुनने का अवसर उपस्थित जनसमुदाय को प्राप्त हुआ। दोपहर में नगर के प्रमुख चौराहे जय स्तंभ चौक पर मिष्ठान का वितरण सकल जैन समाज द्वारा किया गया यहां विधायक लीना जैन सहित। बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाये उपस्थित रहीं। शाम के समय शासकीय जन चिकित्सालय में मरीजों को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति (स्टेशन)द्वारा फल वितरण का आयोजन किया गया। संध्या काल में आचार्य भक्ति के उपरांत नगर की प्रमुख महिला संगठनों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देना वाली प्रस्तुति दी। संध्या काल में आचार्य श्री जी की सामूहिक संगीतमय मंगल आरती का आयोजन भी हुआ इसमें बड़ी संख्या में नगर के सभी मंदिरों के धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।