प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को शक्ति से हेलमेट पहनने की कार्यवाही को अंजाम देने की हिदायत दे दी है जो हकीकत में अब दिख भी रही है। आज यातायात प्रभारी आशीष पवार ने देहात थाने के सामने ही अपने ही पुलिस विभाग के एक सिपाही का बिना हेलमेट के चालान कर दिया। वैसे देखा जाए तो पुलिस विभाग शासकीय ऑफिस के सामने जाकर भी बिना हेलमेट वालों पर चालानी कार्यवाही कर रहे हैं इसके बावजूद शहर में आम नागरिक इक्का-दुक्का ही हेलमेट लगाते नजर आ रहे हैं ना उन्हें किसी चेकिंग का खौफ सता रहा है ना ही किसी दुर्घटना का।