प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज दिनांक 08/10/2022 को नगरपालिका परिषद की राजस्व एवं बाजार समिति की बैठक, विभाग के समस्त राजस्व सभाकक्ष में सभापति श्रीमति निर्मला हंस राय द्वारा ली गई। सर्वप्रथम राजस्व अधिकारी, कर्मचारियों से सामान्य परिचय लिया गया। राजस्व समिति की बैठक में निम्नानुसार प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। दीपावली का बाजार पूर्व वर्षानुसार S.N.G. स्टेडियम में एवं फटाखा बाजार गुप्ता ग्राउण्ड में लगेगा। सड़कों पर बाजार न लगे एवं आवागमन में व्यवधान न हो। नपा की शेष रही दुकानें नीलाम की जायें। राजघाट एवम शनिचरा , बगवाड़ा नावघाट की नीलामी की अनुशंसा की गई। परिषद से स्वीकृति ली जाय एवम नीलामी की कार्यवाही की जावे। नपा के स्वामित्व की दुकानों एवं नगरीय क्षेत्र के भवन भूमि के नामान्तरण प्रकरणों की अनुशंसा की जाकर परिषद् बैठक में स्वीकृति हेतु रखा गया । पीली गुमटी नामान्तरण एवं शुल्क निर्माण की अनुवाद परिषद हेतु की गई। नये टॉकर्स जोन निर्माण की अनुशंसा कर परिषद में खजाने हेतु निर्देशित किया गया।