सिलौंडी : आज गोंडवाना राज्य की महारानी एवं अपने देश के लिए मुगलों से लड़ते हुयेअपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाली वीरांगना अमर शहीद रानी दुर्गावती जी की 498 वी जयंती के उपलक्ष्य में वीरासन देवी मंदिर प्रांगण मनाई गई है ।जिला पंचायत सदस्य अजय गोंडिया की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी मंडल सिलौड़ी की ओर से मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ने दुर्गावती जी की मूर्ति में माल्यार्पण किया एवं उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,शंकर लाल महतों ,विजय राय ,मनीष बागरीओमकार दुबे, हीरालाल महोबिया, सोनू दुबे, पारस पटेल, भूपलाल चक्रबर्ती, गोविंद चक्रवर्ती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रही है ।