प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब -लायंस क्लब नर्मदा पुरम के” सेवा सप्ताह” हर दिन- एक सेवा के तहत आज 5 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के अंतर्गत “भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई उद्यान ” एवं वरिष्ठ जन पार्क बीबी मालाखेड़ी रोड में साफ सफाई ,पन्नी प्लास्टिक , बोतलों को उठाया गया, डस्टबिन रखी गई । प्रसाधन ग्रह की साफ-सफाई- बरैया का छत्ता हटाया गया , तत्पश्चात सभी लायन साथियों के साथ सब्जी बाजार पहुंचकर कपड़े के बैग, पेेम्पलेट्स वितरित किए गए और सभी को हिदायत दी गई पन्नी प्लास्टिक का उपयोग ना करें। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लाॅ डॉ जे पी मालवीय, सचिव लाॅ देवेंद्र वर्मा , कोषाध्यक्ष लाॅ पवन शुक्ला, जोन लाॅ आदिल फाजली , डी सी लाॅ ललित सोनी , एमजेएफ लाॅ शाहिद खान, लाॅ योगाचार्य राकेश चौहान, लाॅ कामेश जायसवाल, संजीव सराठे, राम सिंह पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे । लाॅ डॉ जे पी मालवीय ने बताया कि सभी सदस्यों ने पूरे मनोयोग एवं ईमानदारी से 3-4 घंटे तक कार्य संपादन किया , सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। कल 6 अक्टूबर को भोजन वितरण कार्यक्रम विवेकानंद घाट एवं सर्किट हाउस घाट पर दोपहर 12:00 बजे रखा गया है। सभी से कार्यक्रम में सम्मिलित का आग्रह किया।