प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/आज दिनांक 3/10/220 को 100 डायल पर इवेंट मिला कि ग्राम मिसरोद में एक लड़का जो मुंह से कुछ बोल नहीं सकता और ना कान से सुन सकता था मौके पर जाकर हेड कांस्टेबल महेश गिरी गोस्वामी एवं आरक्षक खेमराज नागेश एवं पायलट निलेश राजपूत के द्वारा उस लड़के के बारे में पूछताछ की गई । ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई इस आधार पर उसके परिजन तक ग्राम खरार पहुंचे । पिताजी ओम कहांर से मिले और उसको बताया तो उसने बताया मेरा लड़का सुन नहीं सकता और बोल नहीं सकता । लड़के को उसके परिजन के सकुशल सुपुर्द किया।