प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/श्रीमति दीपिका सूरी पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन, डॉ. गुरकरन सिंह पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन एवं अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पराग सैनी एसडीओपी नर्मदापुरम के निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में लगातार सफलताएं प्राप्त की जा रही है।दिनांक 01.10.022 को फरियादी राजीव शुक्ला की Spelender मोटर सायकल कमांक MP05 MR6481 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने पर थाना कोतवली में अपराध कमोंक 645 / 2022 धारा 379 भादवि का मामला कायम किया गया। विवेचना के दौरान महिमा नगर एसपीएम पुलिया के पास वाहन चेकिंग पर एक संदेही व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने पर उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम अशोक पिता भगवती प्रसाद गालर कुर्सी उम्र 45 वर्ष, ग्राम मायरपुरा थाना केसला का निवासी होकर उक्त मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। बाद में आरोपी को थाना कोतवाली लाकर बारीकी से पूछताछ करने पर संदेही आरोपी द्वारा इटारसी जय स्तंभ चौक से Star Sports काले रंग की एक मोटर सायकल एवं बरखेडा ऑकलपुर गाँव में घर के सामने से HF Delux काले रंग की मोटर सायकल चोरी करना बताया। जिसमे से जो मोटर सायकल मैने बरखेडा ऑकलपुर से चुराई थी उसे मैंने मेरे घर के पीछे रखा है एवं जो Star Sports गाडी चुराई थी उसे मैने प्रशांत रावत पिता भगवती प्रसाद रावत उम्र 44 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास पथरोटा को बची थी। विवेचना के दौरान दोनो आरोपियों से 03 मोटर सायकल क्रमश: 01 Spelender MP05 MR648102 Star Sports जिसका चचिस नंबर- MD625MF5771802433 03 HFDelux जिसका चैचिस नंबर MBLHA11ATF9M05562 को जप्त कर कुल मशरूका-01 लाख 10 हजार रुपये का बरामद किया। गिरफ्तार उक्त दोनो अभियुक्तो को न्यायालय पेश किया गया। इस प्रकार अभियुक्तों से कुल 03 मोटर सायकल बरामद किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर, स० उ०नि० वीरेन्द्र शुक्ला, स०उ०नि० लक्ष्मण अमोल्या, स0उ0नि0 रामनाथ मालवीय, प्रधान आर0- अजब सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह कीर, प्रधान आर0 शैलेन्द्र वर्मा आरक्षक- कपिल विश्वकर्मा, आरक्षक लोकश जाट आरक्षक राजेश चौहान, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक चालक भागवत सिंह, प्रधान आरक्षक चालक दुर्गेश सोनी आरक्षक वैभव, आरक्षक योगिता चौहान, आरक्षक अतुल का विशेष योगदान रहा ।