प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(इटारसी) अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रिय बजरंगदल द्वारा संगठन के विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी के नेतृत्व में इटारसी, नर्मदापुरम क्षेत्र के ग्रामीण आँचल में स्थापित माँ भगवती के पंडाल पर पहुँच कर 100 दुर्गा उत्सव समितियों को सम्मान पत्र दिए गए ।इसी हेतु में संगठन द्वारा समितियों के युवाओं एवं बुजुर्गों से संवाद किया गया और उन्हें धर्म के प्रति मजबूती से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उपस्थित संगठन के अजय ठाकुर द्वारा युवाओं को आश्वाशन दिया गया कि भविष्य में कभी धर्म के कार्य में किसी भी प्रकार की आवश्कता पड़ती हो तो संगठन सदैव आप समितियों के साथ खड़ा रहेगा एवं आगामी वर्ष में दुर्गा पंडालों पर होने बाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों नोजवानो का धर्म के प्रति उत्साह होशला एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए संगठन द्वारा इन्हे पुरुस्कृत किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के 250 युवाओ ने संगठन की सदस्यता ली।