प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नीरजा फौजदार को राष्ट्रीय सम्मान मिला आज दिनॉंक 3 अक्टूबर को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्र के सभी मंचों ने अपनी सहभागिता दी लगभग 400 मंच के सदस्य एंव पदाधिकारी उपस्थित थे।राष्ट्रीय संत आचार्य पुलक सागर महाराज के अतिरिक्त अन्य गुरूवर भी साथ में मंच पर विराजमान थे एवम पुरूष वर्ग से राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फंडोद उदयपुर एंव महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति मीना झॉंझरी, इंदौर जोन 3 की कार्याध्यक्ष अनामिका बाटलीवॉय इंदौर , मनीष पोरवाल आष्ट्रा । देश से आये सभी महामंत्री , कार्याध्यक्ष, की उपस्थिति में भव्य अधिवेशन का आयोजन हुआ। जिसमें शुरू में दीप प्रज्वलित किया गया। तदुउपरॉंत राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के माध्यम से धार्मिक एंव सामाजिक तथा देश भक्ति के उकृष्ठ काम करने वालों को राष्ट्रीय संत आचार्य पुलक सागर महाराज ने स्वयं अपने हॉंथो से मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसी तारतभ्य में नीरजा फौजदार को सम्मान से नवाजा नर्मदापुरम से महामंत्री अनीता अरुण जैन एवम उपाघ्यक्ष श्वेता जैन ने भी अधिवेशन में सहभागिता दी एंव गुरूवर का आर्शीवाद लिया । हमेशा मिलकर धार्मिक सामाजिक एंव देशभक्ति के कार्य करने की बात कही। नीरजा फौजदार ने बताया कि गुरूवर के आर्शीबाद से हम सब हमेशा कार्यों में अग्रणी रहेगें।