कटनी 03 अक्टूबर 2022 – नवरात्रि पर्व, दुर्गा प्रतिमा स्थापना, जवारा एवं मूर्ति विसर्जन सहित चल समारोह में नगर निगम प्रशासन की आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु शांति समिति की बैठक एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए है। दशहरा चल समारोह 05 अक्टूबर को सायंकाल से स्टेशन रोड कमानिया गेट के पास से प्रारंभ होगा जो सुभाष चौक, झंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए मोहन घाट, मसुरहा घाट, एवं गाटर घाट पहुंचेगा जहां पर प्रतिमाओं का विसर्जन नियमानुसार कुंडों में किया जावेगा।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें दशहरा पर्व, प्रतिमा विसर्जन हेतु नगर निगम से संबंधित संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु पवन कुमार श्रीवास्तव उपयुक्त वित्त को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये है। नगर निगम की लोक निर्माण शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली एवं माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल द्वारा जारी निर्देशों एवं मार्ग दर्शिका का पालन कर विसर्जन जलकुण्डों का निर्माण कराये जाने, चारों ओर बैरिकेडिंग कराने, जुलूस मार्ग एवं प्रतिमा विसर्जन स्थलों के पहुंच मार्गो की मरम्मत कराने, मोहन घाट पर नाले को बंद करनें की अस्थाई व्यवस्था करने, सुभाष चौक एवं कमानिया गेट के पास बांस बल्ली से बैरिकेडिंग करनें, विसर्जन कुंड पर पंडाल कुर्सी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कटनी सेवा समिति के तैराक व होमगार्ड के जवान, गोताखोर, लाईफ जैकिट, मोटर बोट की समुचित व्यवस्था करनें हेतु निर्देशित किया गया है।
निगमायुक्त श्री धाकरे ने विसर्जन कुंडों, जुलूस मार्ग स्थलों की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने, पूर्व वर्षो की भांति कमानिया गेट, सुभाष चौक, आजाद चौक एवं दिलबहार चौक में वाच टावर की व्यवस्था कर जुलूस मार्ग में ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर की व्यवस्था कराने, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था हेतु जनरेटर की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य विभाग को समस्त विसर्जन कुंड, जुलूस मार्ग, पहुंच मार्गो की समुचित साफ सफाई के साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने, संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा को स्थल पर उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, आवारा मवेशियों की रोकथाम के साथ ही विसर्जन कुंडों की सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश प्रदान किए है।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु टैंकरों के माध्यम से शुद्ध जल की समुचित व्यवस्था के साथ ही उचित स्थल का चयन कर मुख्य चौराहों में पानी की व्यवस्था कराने हेतु जल प्रदाय विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था कराने, विसर्जन उपरांत विसर्जन कुंडों की फिलिंग कराने, जलकुंडों के आकार की तिरपाल, बैनर एवं अन्य आवश्यक सामग्री का प्रबंध करने, जुलूस मार्गो के अतिक्रमण को हटाने, जर्जर छज्जों पर नागरिकों के बैठने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही ऐसे भवनों का सर्वे कर बोर्ड लगाने, जुलूस मार्गो की निरंतर पेट्रोलिंग कर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा दशहरा चल समारोह प्रतिमा विसर्जन कुंड की आवश्यक व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में कंट्रोल रूम की स्थापना कर कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम में प्रातः 6ः30 बजे से मूर्ति विसर्जन तक तीन शिफ्ट में 9 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर दायित्व सौपे गए है।
विसर्जन घाटों में प्रातः 7 बजे से तीन पारियों में नियुक्त किये गए दल
निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए नगर के गाटर घाट, मसुरहा घाट (कुंड निर्मित होने पर) मोहन घाट, माई नदी घाट, बाबा घाट, छपरवाह नदी घाट, बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, पीर बाबा निवार नदी, बजरंग कॉलोनी में विसर्जन कुंड प्रभारी नियुक्त कर प्रातः 7 बजे से विसर्जन समाप्ति तक तीन पारियों में अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौपे गए है।
कटाये घाट, अमीर गंज तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन रहेगा प्रतिबंधित
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रतिबंधित स्थलों अमीर गंज तालाब, ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी तालाब ,कटाये घाट मे प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस हेतु तीनों प्रतिबंधित स्थलों हेतु भी प्रभारी नियुक्त कर तीन शिफ्ट में अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपे जाकर मूर्ति विसर्जन हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कटाये घाट, अमीर गंज तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन रहेगा प्रतिबंधित
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रतिबंधित स्थलों अमीर गंज तालाब, ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी तालाब ,कटाये घाट मे प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस हेतु तीनों प्रतिबंधित स्थलों हेतु भी प्रभारी नियुक्त कर तीन शिफ्ट में अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपे जाकर मूर्ति विसर्जन हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।