प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ सर्प मित्र रवि टंडन ने बताया कि आज दिनाँक 3 अक्टूबर को सूचना मिली कि एसपीएम मेन गेट प्रतिभूति कागज कारखाना में एक 7 फ़ीट का धामन प्रजाति का सांप निकला है। जिसे पहुंच कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। रवि टंडन ने बताया कि बीती रात करीब 2 AM बजे सूचना मिली कि फेफरताल में एक घर मे सांप है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि भारत में औसतन लगभग 25000 लोगो को अकेले मौत के घाट उतार देने वाला सांप गुस्सेल, बिजली की तेजी से हमला करने वाला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) है। जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया एवं परिवार को को भय मुक्त किया। बता दें कि रवि टंडन प्रतिदिन सर्प व जहरीले जीव जंतु का रेस्क्यू कर रहे हैं।