कटनी (1अक्टूबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्रामीणों से आवेदन पत्र लिए जाकर परीक्षण एवं सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर आई आयोजित शिविरों में आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं की जा रही है,ताकि ग्रामीणों को असुविधा नही हो। श्री गोमे के निर्देश पर सर्वे दलों द्वारा घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर शिविरों का आयोजन हुआ। सीईओ ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी योजना का पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। चिन्हित योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समुचित परीक्षण एवं सत्यापन किया जाए। श्री गोमे ने प्राप्त आवेदन पत्रों की फील्डिंग निर्धारित समय पर किए जाने के निर्देश भी प्रदान किए हैं। सीईओ श्री गोमे ने कहा कि केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें। कोई भी पात्र हितग्राही छूटे नहीं इसकी निगरानी विशेष रूप से की जाए।