कटनी (1 अक्टूबर)- जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संवाद और विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। कूड़ा कचरा प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण तथा सामुदायिक डस्टबिन का उपयोग, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स एवं उसके दुष्प्रभाव से आम जनता तथा विक्रेताओं को सुसंगत जानकारी से अवगत कराना, प्रत्येक ग्राम में सार्वजनिक अथवा दृश्य स्थानों पर पड़े हुए घूरों की सफाई करना और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति को समाप्त करने 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित करना, ओडीफ प्लस की गतिविधियों पर आधारित संवाद कार्यक्रम, गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने के फायदे से समुदाय में जागरूकता की गतिविधियां, खुले में कूड़ा कचरा नहीं फेंकने,शौचालय विहीन परिवारों में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण आदि के संबंध में जन जागरूकता हेतु गीताबाई अध्यक्ष जनपद कटनी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर स्वच्छता रथ रवाना किया । स्वच्छता रथ में ग्रामीणों के लिए हस्ताक्षर हेतु उपलब्ध बोर्ड पर जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए । स्वच्छता रथ के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत जुहली, जुहला, मड़ई, देवराखुर्द,सरसवाही,पडरिया,झलवा