कटनी 29 सितंबर 2022 – विकास कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करावें ताकि शासन की मंशानुसार नागरिकों को इनका लाभ प्राप्त हो सके उक्त निर्देश महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा विगत दिवस क्षेत्रीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी एवं निगम के अधिकारियों के साथ नदीपार बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय के सामनें लगभग 34 लाख की लागत से निर्मित होनें वाली सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान दिए। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें बताया कि सी.सी.सडक निर्माण हो जाने से स्थानीय जनों को पानी भराव की समस्या निदान मिल सकेगा साथ ही आवागमन सुगम होगा। महापौर श्रीमती सूरी निरीक्षण के दौरान हाकर्स जोन एवं बंद पडे पुरानें शौचालय स्थल का निरीक्षण किया जाकर पर्याप्त सफाई कराकर डस्ट एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। बस स्टैंड पार्क के पीछे स्थित सूरज बैटरी वर्कशाप गली का निरीक्षण किया जाकर नालों की सफाई कराकर चीप से ढकनें के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए जाकर क्षेत्रीय व्यवसायियों से दुकान की सामग्री निर्धारित स्थल पर रखकर ही व्यवसाय करनें की अपील की गई।
वार्ड क्र. 1 में 27 लाख की लागत से निर्मित होगी 2 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी
नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु निगम प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। नगर में पानी की सुचारू आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए बाल गंगाधर तिलक वार्ड में 27 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 2 लाख लीटर क्षमता की 12 मीटर लंबी पानी की टंकी एवं 1 संपवेल निर्माण कार्य स्वीकृत है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विगत दिवस क्षेत्रीय पार्षद वंदना यादव एवं पूर्व पार्षद राजकिशोर सहित वार्डवासियों की उपस्थिति में गली नंबर 1 स्थित विघुत मंडल के पीछे निर्मित होने वाली टंकी के स्थल का निरीक्षण किया जाकर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाकर निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराकर वार्ड की पेयजल आपूर्ति सुचारू कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षक के दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्ड की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर विद्युत व्यवस्था की जानकारी भी ली।
क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक जय किशोर प्यासी, रामप्रताप नाजायज, सत्यम नाजायज, रमाकांत पांडेय, महेन्द्र प्यासी, गुलाब यादव, बसंत अग्रवाल, वृंदावन विश्वकर्मा, सत्यनारायण तिवारी सहित काफी संख्या में मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही।
बाबा नारायण शाह वार्ड में विकास कार्यो के स्थलों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा विगत दिवस बाबा नारायण शाह वार्ड पहुंचकर क्षेत्रीय पार्षद श्याम पंजवानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ हीरानंद जी के घर से लेकर बी.एम.सी हास्पिटल के पीछे होते हुए ए.डी.एम लाईन की ओर 39.39 लाख की लागत से निर्मित कराई जाने वाली सी.सी. सडक एवं नाले निर्माण कार्य के प्रस्तावित स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा आसपास के कच्चे नाले के कारण पानी भराव की समस्या से अवगत कराये जाने पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा सुशील मोटवानी जी के घर की ओर से आने वाले नाले का भी नियमानुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मार्ग के किनारे की नालियों को ढकने की व्यवस्था कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।
क्षेत्रीय पार्षदों के साथ उपनगरीय क्षेत्र के अन्य स्थलों बालाजी कुंज के पास सड़क निर्माण कार्य कराने, नये गुरुद्वारा की ओर जाने वाले नाले सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया जाकर आगामी समय में विकास कार्य कराए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद विजय सोनी, देवीदास सोनी, हेमलता सोनी, प्रीतम रीझवानी सहित क्षेत्रीय उपयंत्री पवन श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।