कटनी (29 सितंबर)- जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने बुधनी सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को वर्चुअली सुना।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, उद्योगपति उद्यमी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 537 हितग्राहियों को 8 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए के ऋण एवं अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई।
अपने उद्बोधन में कलेक्टर मिश्रा ने युवाओं व महिलाओं का आव्हान किया कि वे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेकर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। महिलाएं छोटे-छोटे घरेलू उद्योग जैसे पापड़ निर्माण आदि सूक्ष्म मध्यम औद्योगिक इकाईयां स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उद्यम क्रांति योजना के तहत लाभान्वित व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्य दीदीयों का आव्हान किया की वे अपने उत्पादों का निर्माण करें और कटनी की प्रदेश में केंद्रीय भौगोलिक स्थिति का लाभ उठायें। उन्होंने शहरी और ग्रामीण आजीविका मिशन के बीच समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका समूह के विक्रय केंद्र में रखकर उत्पादों की बिक्री की जाए।
प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगे शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो पात्र हितग्राही हैं, उनका परीक्षण कर लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज के प्रदेश व्यापी स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना तथा युवाओं को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
कि 2018 में वह समूह से जुड़कर अपना कार्य शुरू किया था। शुरुआत में इनके साथ केवल 11 महिलाएं थी, इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपने साथ अन्य महिलाओं को जोड़ा और उन्हें अपनी स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी व उद्योगपति उपस्थित थे।