सागर जिले के भाजपा युवा मोर्चा के उभरते हुए सूर्य की तरह उर्जावान युवा नेता पवन कुर्मी RSP भैंसा की मुख्य बिंदुओं को लेकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चौहान के बड़े पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान से हुई भोपाल निवास पर मुलाकात जिसमें सागर जिले बिभिन्न विकास के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई जिसमें मान. मुख्यमंत्री जी के बड़े पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि आपके प्रत्येक मुद्दे पर विचार किया जाएगा एवं निराकरण भी किया जायेगा। इस मौके पर पवन कुर्मी RSP भैंसा रौनक जैन और अमन ताम्रकार भी उपस्थित रहे। पवन कुर्मी RSP भैंसा मान. मुख्यमंत्री जी के बड़े पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।