गढ़ाकोटा (उमेश तिवारी) साग़र जिले के रहली अंतर्गत ग्राम पटना ककरी में 21 हेक्टेयर भूमि में 22 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत औद्योगिक विकास केंद्र के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो का शिलान्यास पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक भानू राणा,कलेक्टर दीपक आर्य,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।पटना ककरी में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पटना ककरी में स्थापित होने वाला औद्योगिक विकास केंद्र क्षेत्र की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा।अधोसंरचनात्मक विकास के तहत 133 भू-खण्ड विकसित किए जावेगे तथा अधोसंरचनात्मक विकास के लिए सड़क,नाली,बिजली एवं पानी की व्यवस्था की जावेगी।यह कार्य 6 से 8 माह में पूर्ण हो जावेगा।विकास केंद्र में उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र के करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।मध्यप्रदेश शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत बगैर गारंटी के लोन योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ युवाओ को लेना चाहिए।