राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री कृष्ण मोहन गौतम तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने 30 सितंबर को होने वाले नगरीय निर्वाचन चुनाव मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए आज पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में आयोजित मतगणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सही तरीके से गणना एवं सही से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि ईवीएम डिस्प्ले रिजल्ट सही-सही प्रत्याशियों को बताने एवं गणना पत्रक विशेष सावधानी के साथ अंकित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कंप्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री आर.के. मंगलानी साहित्य निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।