कटनी. ( 24 सितंबर )- सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन जिले की आठ ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटित करने 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जिले के विकासखंड विजयराघवगढ़ के खिरवा नंबर दो और चोरी ग्राम में तथा रीठी विकासखंड के ग्राम सिमरा नम्बर एक, सिमराड़ी, बड़ागांव, घिनौची और कटनी विकासखंड के ग्राम गैतरा एवं जुहला में शासकीय उचित मूल्य की नई दुकान खोलनी है। जिले के प्राथमिक सहकारी साख समितियों, वन समितियों, विपणन संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों से एम राशन मित्र पोर्टल ीजजचेरू//तंजपवदउपजतं.दपब.पद के माध्यम से दुकान आवंटन हेतु 10 अक्टूबर तक ऑलनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कार्यक्षेत्र के प्राथमिक सहकारी साख समितियों, वन समितियों, विपणन संस्थान, महिला स्व-सहायता समूहों से आग्रह किया गया है कि निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि शासकीय उचित मूल्य की दुकान आवंटन की कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार की जा सके।