कटनी.( 24 सितंबर )- महिला सशक्तीकरण हेतु कटनी जिले में आजीविका मिशन द्वारा गरीब परिवारो को संगठित कर उनकी आजीविका संवर्धन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है जिले मे अभी तक 92000 गरीब महिलाओ को समूह से जोडा जा चुका है एवं विभिन्नि गतिविधियो के लिए मिशन द्वारा लगभग 40 करोड की राशि समूहो को प्रदाय किया गया है इसके अतिरिक्त बैको के माध्यम से नगद साख सीमा के रूप मे लगभग् 60 करोड रूपये समूहो को उपलब्ध करवाया जा चुका है इस राशि से वे कई प्रकार की कृषि पशुपालन सूक्ष्मउदमिता के काम कर रही है मिशन के प्रयास से 20000 परिवारो की सालाना आय एक लाख से अधिक हो गई है ।
विकासखण्ड विजयराघवगढ मे दिनांक 23 सितम्बर 2022 को ओम संकुल स्तरीय संगठन की साधारण सभा का आयोजन राकेश् शुक्ला मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयराघगढ की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती अर्चना राजपूत जनपद सदस्य एवं विषिष्ट अतिथि श्रीमती सावित्री बाई सरपंच देवलाकला उपस्थित रही। साधारण सभा मे 37 ग्रामो से स्वससहायता समूह के 300 पदाधिकारियो ने प्रतिभाग किया इस सभा मे संगठन के आय व्यय का लेखा जोखा व अभी तक किये गये कार्याे की विस्तृत जानकारी संगठन की अध्यक्ष अंजू सोनी द्वारा प्रदाय की गई ।
सभा मे कृषि सीआरपी श्यामबाई द्वारा महिलाओ को किसान पखवाडे के दौरान की जाने वाली गतिविधियो के संबंध मे, पशु सीआरपी बिगुल बाई द्वारा पशुओ मे तेजी से फैल रहे लम्सी संक्रामक रोग के लक्षण,बचाव के तरीके एवं सावधानियो से तथा ओमवती द्वारा समूह मे की जा रही गतिविधियो के बारे मे बताया गया
ग्राम के बेरोजगार युवको को शासन की योजना अंतर्गत उपलब्ध कराये जा रहे रोजगार के अवसर के बारे मे जिला प्रबंधक कमलाकर मिश्रा द्वारा, समूह अंतर्गत एकल तथा सामूहिक रूप से की जाने वाली सूक्ष्म उद्वम गतिविधियो व बाजार की उपलब्धवता, फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिकेंज के बारे मे सीमा शुक्ला एवं सामुदायिक संगठनो के सशक्तिकरण बारे मे वंदना जैन द्वारा विस्तार से बताया गया।
शासन की अन्य योजनाओ के कार्याे का संचालन भी स्वसहायता समूह की महिलाए सफलतापूर्वक कर रही है श्रीमती रजनी चौधरी द्वारा ग्राम मे किये जा रहे जलकर संग्रहण के बारे बताया कि ग्राम मे पहले जलकर की राशि कोई भी जमा नही करता है किंतु समूह ने अभी तक 52000 रूपये की राशि वसूल कर ग्राम पंचायत मे जमा कर दी है इसी प्रकार बिछिया, गुडेडा, गुडगुढैया, हरदुआकला के साथ साथ 20 ग्रामो मे भी समूह द्वारा जलकर की राशि संग्रहण का कार्य किया जा रहा हैा
साधारण सभा की बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयराघवगढ द्वारा संबोधित करते हए कहा कि समूह मे जुडकर महिलाओ मे काफी बदलाव आया है वे अपने निर्णय स्वंय लेनी लगी है एवं अब उनको कही भी आने जाने मे हिचकिचाहट नही होती हैा महिलाये अपने समूह की बैठक मे शासन के योजनाओ से छूटे परिवारो का चिन्हांाकन करे एवं उसकी जानकारी जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत मे प्रदान करे ताकि उन्हे पात्रता अनुसार लाभ प्रदाय किया जा सके। महिलाये जलकर संग्रहण के साथ साथ लोगो को साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय मे भी जानकारी प्रदाय करे।
सभा मे उत्कृ्ष्ठ कार्य करने वाली महिलाओ श्यामबाई, ओमवती को पुरूस्कर प्रदान किया गया नगद साख सीमा की राशि का प्रभावी तरीके से उपयोग करने हेतु ओमशांति स्व सहायता समूह को भी पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह को वंदना जैन द्वारा लिंग के आधार पर भेदभाव समाप्तत करने, बाल विवाह रोकने एवं लडका एवं लडकी को समान अवसर देने की शपथ दिलाई गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बिजली बचाने, अधिक से अधिक अक्षय उर्जा का उपयोग करने व बिजली के अपव्यय को रोकने के विषय मे भी शपथ दिलाई गई ।
मंच का संचालन ईश्वभर चंद्र त्रिपाठी विकासखण्डक प्रबंधक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे उपसरपंच रामलाल साहू ग्रामपंचायत देवराकला, रिंकी तिग्गिते शाखा प्रबंधक एमपीजीबी बैंक, आजीविका मिशन कटनी से सीमा शुक्ला, कमलाकर मिश्रा, संजय सोधियॉ, वंदना जैन विजयराघवगढ से रानी गुप्ता, प्राणेन्द्र गुप्ता एव विवेक द्विवेदी उपस्थित थे