कटनी 24 सितंबर 2022 – आगामी 26 सितंबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व पर निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्य रमेश सोनी एवं पार्षद संदीप राजाराम यादव, समाज सेवी राजू शर्मा की उपस्थिति में जालपा मंदिर पहुंचकर लिया गया।
निरीक्षण के दौरान चांडक चौक से घंटाघर मार्ग में कराये जा रहे गड्ढों की फिलिंग कार्य का निरीक्षण किया जाकर श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मुरूम व मलबे की सफाई कराकर सीमेंट से गड्ढों की फिलिंग करनें के निर्देश उपस्थित क्षेत्रीय उपयंत्री रवि हनोते को दिए।
क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा मार्ग की नालियों से सुगम जल बहाव की समस्या के संबंध मे जानकारी प्रदाय करनें पर जालपा मंदिर मोड एवं राष्ट्रीय स्कूल के बाजू स्थित बडे नाले का निरीक्षण कर नाले नालियों की तल्ली से सफाई कराने तथा सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने के निर्देश निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा दिए गए।
जालपा मंदिर एवं आसपास के मार्गो का निरीक्षण कर मार्ग के पेवर ब्लॉक एवं नाली की जाली मरम्मत कराने, जालपा मंदिर के आसपास तथा समस्त पहुंच मार्गो में प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दो पारियों में सफाई सहित कीटनाशक दवा का स्प्रे करनें के निर्देश निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें दिए। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह, समयपाल राम सेवक र्बमन सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
आधार सेंटर में नागरिकों के लिए उपलब्ध करावें बैठक व्यवस्था
निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने शनिवार को नगर निगम प्रांगण स्थित आधार सुविधा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आधार कार्ड संबंधी कार्य हेतु आए नागरिकों को खडा देख उपस्थित अधिकारियों को आधार केन्द्र के बाहर टीन शेड स्थापित कराकर उचित बैठक व्यवस्था करनें के निर्देश प्रदान किए गए।